सद्भावना आवाज़
अंकिता त्रिपाठी
बलरामपुर l
बलरामपुर के लोगों की मांग लंबे समय से चले आ रहे झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो चुकी है। जिले के बीचो-बीच पड़ने वाली क्रॉसिंग पर हजारों लोग जाम में रोज जाम लगा रहता हैं। वीर विनय चौराहे के कुछ दूरी के पर बने झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से जाम की समस्याएं से आए दिन लोग जुड़ते हैं। सुबह- शाम झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम की वजह से लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं।
आए दिन जाम का कारण बन रही झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की कवायद एक बार फिर तेज हो गई। नेशनल हाईवे अथॉरिटी और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार अनुमानित 100 करोड़ रुपये से बनने वाले इस ओवरब्रिज की कुल लंबाई तीन किलोमीटर 292 मीटर होगी। ब्रिज के बनने से शहर के प्रभावित होने वाले दुकानदारों को पुनर्स्थापित किया जाएगा। नगर के झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग व्यापार मंडल के लोग करीब एक दशक से कर रहे थे।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/
893 मीटर पुल का एप्रोच भी शामिल
शहर में ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए। ओवरब्रिज की कुल लंबाई तीन किलोमीटर 292 मीटर होगी। इसमें 893 मीटर पुल का एप्रोच भी शामिल है। इसके निर्माण में शहर के अंदर जो भी दुकानदार प्रभावित होंगे उनको पुनर्स्थापित किया जाएगा। ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने की भी बात कही गई है। डीएम निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने में आ रही सभी बाधाओं को शीघ्र ही दूर कराकर निर्माण शुरू कराया जाएगा।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/

जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया
बुधवार को बताया कि क्रासिंग के दोनों तरफ शहरी व्यापारिक स्थल एवं आबादी स्थित होने के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मानक अनुरूप विकल्पों के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। बैठक में अधिकारियों द्वारा समस्त पहलुओं का परीक्षण करते हुुए प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया की इसके अलावा जनपद मुख्यालय का प्रमुख चौराहा वीर विनय चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सुन्दर और चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए एनएच के अधिकारियों, एक्सईएन पीडब्लूडी, एसडीएम सदर व ईओ को निर्देश दिए हैं।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/
4 जनवरी को निर्धारित की गई बैठक
आगामी जनवरी में चौराहे पर इंटरलाकिंग का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। चौराहे पर लगने वाली पटरी दुकानदारों के लिए स्पेशलाइज्ड वेन्डिंग जोन बनाए जाने के लिए भी विकल्पों के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बैठक के लिए 4 जनवरी की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। इस कमेटी में अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग लखनऊ, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड बलरामपुर, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम इकाई बाराबंकी, उपजिलािधकारी बलरामपुर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शामिल किया गया है।

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/jalandhar-becomes-the-winner-of-maharaja-sir-bp-singh-hockey-tournament-2023/
सदर विधायक पलटू राम ने कहा
सदर विधायक पलटू राम ने कहा की यह हमारे शहर की अहम समस्याओं में से एक है जिसके लिए मैंने रेल मंत्री व परिवहन मंत्री को पत्र भी दिया था परिवहन मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा था कि ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।