सद्भावना आवाज़
बलरामपुर
जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में यहां की इंडियन बैंक की शाखा प्रबंधक समेत सात कर्मचारियों पर धोखाधड़ी व पैसा गबन करने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।बताया जा रहा है की हरैया थाने में दी गई तहरीर में ग्राम बनकटवा खुर्द थाना हरैया निवासी मो. इस्माइल ने थाने में तहरीर देकर कि उनका इंडिया बैंक की शाखा हरैया में बचत खाता में 11 जुलाई 2023 को अपने बैंक खाते में 95 हजार रुपए जमा कराए थे। पैसा जमा करने के बाद पासबुक पर इंट्री भी करा लिया।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
लगभग दो माह बाद बैंक में अपना जमा पैसा चेक कराने गया तो पता चला कि खाते में पैसा जमा ही नहीं है। यह बात बैंक मैनेजर को बताने पर उसे चुप रहने के लिए धमकी देकर भगा दिया गया। इसी तरह की बैंक में अन्य खाताधारक अशोक कुमार के खाते से भी 1.60 लाख रुपये, धनीराम, उदय प्रताप व नंदलाल के खाते से भी 30-30 हजार रुपये व अक्षय कुमार के खाते से भी 1.53 लाख रुपये का गबन किया गया ।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/gonda-mp-honored-the-winners-badminton-championship-concluded/
मामले कीजांच की जा रही
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।सीओ दरवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मो. इस्माइल की तहरीर पर इंडियन बैंक के मैनेजर नसीम हैदर रिजवी, सहायक शाखा प्रबन्धक सुमित विधा, लिपिक राजेन्द्र कुमार, प्रधान रोकडि़या रवि प्रताप, रिकवरी एजेंट दीपू यादव, बैंक मित्र आदर्श श्रीवास्तव उर्फ राहुल व बैंक मित्र आदेश कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले कीजांच की जा रही है। दूसरी तरफ बैक शाखा प्रबंधक ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है की बैंक से इस मामले से कोई लेना देना नही है ।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/gonda-mp-honored-the-winners-badminton-championship-concluded/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/gonda-mp-honored-the-winners-badminton-championship-concluded/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube