सद्भावना आवाज़
बहराइच
बहराइच में नए साल पर केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ रोडवेज बस और ट्रक चालकों ने सोमवार को जाम लगा कर प्रदर्शन किया। रोडवेज चालकों ने बसों का चक्का जाम कर केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरु किया है। इससे बहराइच रोडवेज परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति है।अचानक बस चालकों के प्रदर्शन के चलते यात्री परेशान हैं। बस चालकों के साथ ही ट्रक चालक भी नए वर्ष के पहले दिन ही आंदोलित हो उठे हैं। नए कानून से गुस्सा ट्रक चालकों ने बहराइच-नानपारा मार्ग पर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू किया है।केंद्र सरकार के नए कानून से गुस्सा रोडवेज बस चालकों ने शहर में स्थित रोडवेज बस अड्डा परिसर में बसों का चक्का जाम कर कानून बदलने की मांग करते हुए विरोध शुरू किया है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/fire-started-due-to-spark-teenager-burnt-to-death/
केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ उग्र आंदोलन
रोडवेज परिसर में खड़ी लगभग सौ से अधिक बसें खड़ी है। लखनऊ, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, कानपुर, श्रावस्ती की बस सेवाएं ठप कर दी गई है। बस चालकों के धरना प्रदर्शन और केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ उग्र आंदोलन के चलते बस अड्डे पर वाहनों की कतार लग गई है।रोडवेज परिसर में केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बस चालक संघ के अध्यक्ष तारिक बबलू का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया। नया नियम और कानून वापस नहीं लिया जाएगा।
जिले में अफरा-तफरी की स्थिति
वह सभी रोडवेज बसों का संचालन नहीं करेंगे।प्रदर्शन कर रहे बस चालक राकेश, सलमान और शादाब ने कहा कि अगर इतना पैसा ही होता तो वह सभी चालक की नौकरी क्यों करते। इतना रुपए जुर्माना का कहां से देंगे। सभी बस चालकों ने साथ में कहा कि जब तक नए नियम को केंद्र सरकार वापस नहीं लेगी। तब तक वाहनों का संचालन ठप रहेगा। बस के अचानक चक्का जाम से पूरे जिले में अफरा-तफरी की स्थिति है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए हैं।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/fire-started-due-to-spark-teenager-burnt-to-death/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/fire-started-due-to-spark-teenager-burnt-to-death/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube