सद्भावना आवाज़
अंकिता त्रिपाठी
बलरामपुर l
22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। उससे पहले आम लोगों को ‘अक्षत निमंत्रण’ भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। अयोध्या में 1 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खुद इस अभियान की अगुवाई की। इस दौरान लोगों को पूजित अक्षत, भगवान राम का चित्र और एक पत्रक दिया गया। इस पत्रक में आम लोगों को बताया गया है कि कैसे 22 जनवरी को अयोध्या आए बिना भी वे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। अक्षत निमंत्रण देश के गाँव-गाँव में भेजने का लक्ष्य रखा गया है। बलरामपुर जनपद में विश्व हिंदू परिषद के साथ समूह के लोगों ने भी इस अभियान को आगे बढ़ाया।

अक्षत वितरण कार्यक्रम
22 जनवरी को श्री अयोध्या जी मे राम मँदिर मे रामलला के विराजमान होने के अवसर पर भक्त गण को निमंत्रण प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारि गण, एवं आम जनमानस द्वारा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निर्धारित बस्ती के बस्ती प्रमुख द्वारा गोविंद बाग एवं नई बस्ती बस्ती में पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर भक्तगण को पूजित अक्षत एवं श्री राम जन्मभूमि पर निर्मित मंदिर की छाया प्रति एवं पूजित प्रपत्र प्रदान करके आम जनमानस को श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने हेतु परिवार सहित आमंत्रित किया गया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/ssb-police-held-a-meeting-emphasis-was-laid-on-stopping-illegal-logging-and-drug-trafficking/

आराध्य को श्रद्धा और भक्ति करें समर्पित
आम जनमानस भक्तगण 22 जनवरी 2024 को अपने-अपने निवास स्थल पर एवं निवास स्थल के पास में स्थित पूजन स्थल पर दोपहर 11:00 से लेकर 2:00 बजे तक भगवान राम के विराजमान होने की ऐतिहासिक पल की गवाह बने और सूर्यास्त उपरांत अपने-अपने घरों में धूप दीप जलाकर घर को सजा और 22 जनवरी को दीपावली के रूप में मन कर अपने और अपने आराध्य को अपने श्रद्धा और अपनी भक्ति समर्पित करें इस अवसर पर नगर प्रचारक राघवेंद्र जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अक्षत वितरण कार्यक्रम के पालक सौरभ रत्न पांडे, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, डॉ राकेश चंद्र, बस्ती प्रमुख सुशील कुमार साहू, बजरंगी गुप्ता, गोवर्धन साहू, राजेंद्र, अनिल, श्याम कुमार, दीपक, रवि, कौशलेंद्र, अंबुज, उमेश, मुकेश, गोलू आदि लोग उपस्थित थे।

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/ssb-police-held-a-meeting-emphasis-was-laid-on-stopping-illegal-logging-and-drug-trafficking/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/ssb-police-held-a-meeting-emphasis-was-laid-on-stopping-illegal-logging-and-drug-trafficking/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube