सद्भावना आवाज़
अयोध्या
अयोध्या के मिल्कीपुर में गरज और चमकने के साथ शुक्रवार की शाम से बारिश होने लगी। जो पूरी रात रुक -रुक कर होती रही है। बारिश से मेहनत मजदूरी करने वाले लोग परेशान नजर आ रहे है।बारिश होने से मुख्य मार्ग सहित ग्रामीण इलाकों के संपर्क मार्गो पर फिसलन होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से गेहूं चना, मटर, सरसों के लिए इसे फायदेमंद बताया जा रहा। किसान हरिओम मौर्य, शंशाक शुक्ला, बेद प्रकाश चौरसिया, राम कुमार, ओम प्रकाश तिवारी सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि बारिश से उनकी फसलों को संजीवनी मिल गई।
हल्की बारिश से खासकर गेहूं की फसल के लिए वरदान
अब उन्हें फसलों की सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगेती खेती करने वाले किसानों का कहना है कि जिन किसानों की मटर तैयार हो गई हैं सरसों में फूल आए हुए हैं। यदि ओले गिरे तो फसले कट कर नष्ट हो जाएगी।कृषि वैज्ञानिक रवि प्रकाश मौर्या का कहना है कि हल्की बारिश से खासकर गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित होगी। हल्की बारिश फसलों में खाद की तरह काम करेगी। जिन खेतों में सिंचाई एक दो दिन पहले की गई है। वहां जलजमाव नहीं होना चाहिए। नहीं तो फसल खराब हो सकती है।क्षेत्र के मिल्कीपुर, कुमारगंज, इनायत नगर, कुचेरा, हैरिंग्टनगंज, अमानीगंज, खण्डासा सहित विभिन्न इलाकों में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए। मुख्य मार्ग पर फिसलन होने से लोग परेशान नजर आ रहे है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/up-government-will-organize-international-kite-festival-in-ayodhya-it-will-be-organized-between-19th-to-21st-january/
सावधानियां बरतने की आवश्यकता
आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीता राम मिश्रा ने बताया कि आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं अधिकतर स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में किसान दलहनी तिलहनी फसलों की सिंचाई न करें यदि सिंचाई कर दिए हैं तो खेत से पानी निकासी का उचित प्रबंध कर दें। ऐसे मौसम में फसलों में रोग लगने का भी प्रकोप बना रहता है किसानों को सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।