सद्भावना आवाज़
गोण्डा।
जिले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक अनूठी पहल शुरू की है और इस अनूठी पहल के तहत आज जिले के सदर तहसील अंतर्गत बेसियाचैन,रुकमंदपुर, तेंदुआ चौखड़िया इन 3 ग्राम पंचायतों में जन संवाद ग्राम मतदाता चौपाल का आयोजन किया गया।नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इन तीनों ग्राम पंचायत में विगत कई सालों से कई चुनाव में कम प्रतिशत मतदान हुआ है और कम मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के जागरूक करने के साथ नए मतदाताओं को भी जोड़ा गया है। इसी लिए जन संवाद मतदाता ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था इस जन संवाद मतदाता ग्राम चौपाल को अलग-अलग चिन्हित ग्राम पंचायत में लगाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चौपाल में संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। इन चौपालों में उच्च अधिकारियों के साथ आंगबाड़ी कार्यकत्री से लेकर चौकीदार आदि तक सभी ग्राउंड लेवल मशीनरी भी शामिल किया गया है।
लोगों को प्रेरित भी किया
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन-जिन ग्राम पंचायत में विगत कई चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां पर जन संवाद मतदाता ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। जहां ग्रामीणों की समस्या सुनी जाएगी और मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाएगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जितने जिम्मेदारी हम लोगों की है उतनी ही जिम्मेदारी मतदाताओं की भी है।




