कपड़े की तस्करी करते हुए एक पिकप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
सद्भावना आवाज़
संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़/ सिद्धार्थ नगर।
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी अलिगढ़वा और सीमा शुल्क विभाग खुनुवा की संयुक्त गस्ती दल ने तस्करी के लिए ले जा रहे कपडे से भरे पीकप के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा । जानकारी देते हुए श्री उज्जल दत्ता, कमांडेंट, 43वीं वाहिनी ने बताया की सुचना प्राप्त हुआ है कि बड़ी ठकुरापुर गाँव के रास्ते कपडे से भरी पीकप नेपाल तस्करी के लिए ले जाया जाने वाला है । सुचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी अलिगढ़वा से निरीक्षक संपत सिंह के नेतृतव में उप निरीक्षक त्रिलोचन, मुख्य आरक्षी राजेश कुमार यादव, आरक्षी बसंता साहू और आरक्षी चावड़ा रवि कुमार तथा निरीक्षक अक्षय कुमार, सीमा शुल्क कार्यालय खूनुवा, सीमा स्तम्भ संख्या 549 के पास चिन्हित स्थान पर पहुच गए और देखा कि एक चार पहिया वाहन भारत से नेपाल सीमा की ओर आ रहा है I
लहंगा भारी मात्र में बरामद
संयुक्त गस्ती दल द्वारा वाहन को रोककर तलाशी लिया गया तो उसमे साड़ी, सिल्क पीताम्बर,लेडिस शूट कॉटन कपड़ा और लहंगा भारी मात्र में बरामद हुआ । चालक द्वारा कपडे से सम्बंधित दस्तावेज दिखाने के लिए बोला गया तो वह दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा । चालक से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम राजा साहनी, उम्र- 30 वर्ष, पुत्र- शंकर लाल साहनी निवासी- बसंतपुर तकिया ख़ास, गीता प्रेस, राजघाट, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) बताया I
तत्पश्चात संयुक्त दल द्वारा बरामद कपडे, पीकप और पकडे गए व्यक्ति सहित उचित कागजी कार्यवाही के पश्चात सीमा शुल्क कार्यालय खूनवा, जिला- सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया।
43वीं वाहिनी कमांडेंट, श्री उज्जल दत्ता ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l