सद्भावना आवाज़
गोण्डा।
जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। इस सड़क हादसे में एक 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है तो वही 7 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर ले जाया गया।जहां हालत गंभीर होने पर गोंडा जिला अस्पताल के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है घायल 7 वर्षीय नैंसी को गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनैलगंज कोतवाली पुलिस जांच कर आगे की जांच में जुटी हुई है।दरअसल करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलमत्थर गांव के रहने वाले 24 वर्षी राम बृज गौतम अपनी पत्नी गीता देवी और 7 वर्षीय पुत्री नैंसी के साथ मकर संक्रांति त्योहार को लेकर के अपने ससुराल परसपुर जा रहे थे।
7 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल
ससुराल जाते समय रास्ते में चकरौत बाजार के पास पहुंचते ही कर्नलगंज- परसपुर मार्ग पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने पिता- पुत्री दोनों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। इस सड़क हादसे में 24 वर्षीय राम ब्रिज गौतम की मौत हो गई है तो वहीं 7 वर्षीय पुत्री नैंसी गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले जाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां इलाज चल रहा है। पत्नी गीता को मामूली चोटे आई है जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी कर्नलगंज में किया गया है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/brij-bhushan-targeted-rahul-gandhi-rahul-gandhi-does-not-understand-as-much-as-a-student-leader-does/
डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं मृतक राम बृज गौतम के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कोतवाली पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। वहीं आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर डंपर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।करनैलगंज कोतवाल हेमंत गौड़ ने बताया कि चकरौत बाजार के पास एक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है तो वहीं एक 7 वर्षीय बच्ची घायल है। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पत्नी को मामूली चोटे आई हैं। जिस डंपर से घटना हुई है उसकी भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है क्योंकि डंपर दोनों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया है। पीड़ित परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/brij-bhushan-targeted-rahul-gandhi-rahul-gandhi-does-not-understand-as-much-as-a-student-leader-does/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/brij-bhushan-targeted-rahul-gandhi-rahul-gandhi-does-not-understand-as-much-as-a-student-leader-does/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube