Home»देश दुनिया»सिद्धार्थ नगर»Siddharth Nagar: साइबर सेल वापस कराए आठ हजार रुपए:ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का झांसा देकर हुआ था फ्रॉड
Siddharth Nagar: साइबर सेल वापस कराए आठ हजार रुपए:ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का झांसा देकर हुआ था फ्रॉड
सद्भावना आवाज़
।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का झांसा देकर पीड़ित से आठ हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया गया था। जैसे ही पीड़ित को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। उसने इसकी सूचना साइबर सेल को दिया। साइबर सेल ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में सम्पूर्ण रुपए वापस कराया। जिसके लिए पीड़ित ने पुलिस का आभार प्रकट किया।
आठ हजार रुपए कराए गए वापस
एसपी प्राची सिंह के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व नेतृत्व में प्रभारी साइबर सेल अरुण कुमार व टीम द्वारा अब्दुल करीम निवासी सिद्धार्थनगर के खाते से फ्राड हुए धनराशि को कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में सम्पूर्ण धनराशि 8000 रुपए वापस कराये गए।
पीड़ित ने बताया की उसके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का झांसा देकर कुल धनराशि 8,000 रुपए का फ्रॉड हो गया था। पीड़ित को जैसे ही पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया। उसने इसकी सूचना साइबर सेल को दी। शिकायत के आधार पर साइबर सेल टीम की मदद से कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में सम्पूर्ण धनराशि 8,000 रुपए वापस कराया गया। साइबर सेल टीम के सराहनीय कार्य के लिए पीड़ित ने आभार प्रकट किया।