सद्भावना आवाज़
बहराइच।
बहराइच में एक फुटवियर की दुकान में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानदार ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा नगर पंचायत मिहिपुरवा के जरही रोड का है।
बाजार में अफरा तफरी
मोतीपुर थाना क्षेत्र के जरीह रोड पर अफाक फुटवियर की दुकान है। दुकान में ही वह रुई बेचने का भी काम करते हैं। दुकान में रखे रुई के गट्ठर में मंगलवार दोपहर में कारणों से आग लग गई। आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।




