Home»देश दुनिया»बहराइच»Bahraich: फुटवियर शॉप में लगी आग:दुकान में रखे रुई के बंडल में लगी आग
Bahraich: फुटवियर शॉप में लगी आग:दुकान में रखे रुई के बंडल में लगी आग
सद्भावना आवाज़
बहराइच।
बहराइच में एक फुटवियर की दुकान में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानदार ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा नगर पंचायत मिहिपुरवा के जरही रोड का है।
बाजार में अफरा तफरी
मोतीपुर थाना क्षेत्र के जरीह रोड पर अफाक फुटवियर की दुकान है। दुकान में ही वह रुई बेचने का भी काम करते हैं। दुकान में रखे रुई के गट्ठर में मंगलवार दोपहर में कारणों से आग लग गई। आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह और दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। सभी के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन तेज लपट के चलते अभी पूरी तरह से आग बुझ नहीं सकी है। अग्निकांड में नुकसान की अभी आधिकारिक जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।