गोंडा में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत घरेलू विवाद में पिता की डांट से दुखी होकर एक नाबालिग युवती ने सुसाइड कर लिया। युवती ने पोखरे में छलांग लगाकर जान दे दी। युवती के घर में घरेलू विवाद चल रहा था। जिसमें युवती ने विवाद के दौरान अपने पिता से तेज आवाज में बात कर ली थी।जिस पर पिता ने अपनी 17 साल की बेटी को डांट दिया था। डांट से दुखी होकर युवती ने पोखरे में कूद कर सुबह अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
17 वर्षीय शिवानी की मौत
पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।दरअसल इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत तिर्रे- मनोरमा गांव के रहने वाले विकास सिंह के यहां कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। आए दिन झगड़ा हुआ करता था। कल देर शाम घरेलू विवाद फिर शुरू हुआ तो 17 वर्षीय पुत्री शिवानी ने अपने पिता से तेज आवाज में बात करते हुए विवाद न करनी की बात कही थी। जिससे नाराज होकर के पिता विकास सिंह ने अपनी पुत्री को डांट दिया था।जिसके बाद बुधवार सुबह 5 बजे युवती ने तेरे मनोरमा पोखर में छलांग लगा दी। गहरे पानी में डूबने से 17 वर्षीय शिवानी की मौत हो गई है।
सूचना पर पहुंची इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने युवती के शव को पोखरा से बाहर निकाल कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए बताया कि एक युवती द्वारा तालाब में छलांग लगाकर के जान दिए जाने का मामला सामने आया है। फिलहाल मृतक युवती शिवानी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।