सद्भावना आवाज़
गोण्डा।
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले गोंडा जिले में पर्यटन विभाग ने जिले के कई स्थानों पर आज से अखण्ड रामायण पाठ शुरू कराया। पर्यटन विभाग द्वारा हनुमानगढ़ी मंदिर मालवीय नगर में अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम का डीएम नेहा शर्मा ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ। किया। वहीं विकास भवन परिसर में आयोजित अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ एम अरुन्मोली ने पूजा अर्चना कर किया।दरअसल श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के जिले के अलग-अलग स्थान पर और मंदिरों पर लोगों द्वारा रामायण पाठ और भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जा रहा है।
दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ
पर्यटन विभाग द्वारा सरकारी, ऑफिसों, कार्यालय और विभागों में भी रामायण पाठ का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद आज गोंडा जिले में दो स्थानों पर अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य, दिव्य और अलौकिक बनाने के लिए जहां एक तरफ पूरे देश में जगह-जगह भजन कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं और लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सव नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ गोंडा जिले के हनुमानगढ़ी मंदिर में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया गया है। जहां पर गाजे बाजे के साथ बड़ी ही धूमधाम से अखंड रामायण पाठ का कार्यक्रम लोगों द्वारा किया जा रहा है और कल अखंड रामायण पाठ का समापन होगा शुभारंभ के बाद लोगों को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।
धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
वहीं गोंडा विकास भवन परिसर में भी अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया है। कल इसका भी समापन किया जाएगा समापन के बाद लोगों को प्रसाद वितरित किए जाएंगे। यह दोनों कार्यक्रम पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किए गए हैं। दरअसल गोंडा जिले में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर के लगभग तीन दर्जन से अधिक जगहों पर 22 जनवरी को भंडारा और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से आवाहन किया था कि 22 जनवरी के दिन लोग अलग-अलग तरीके से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर खुशी से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मनाएं। 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या आने का प्लान लोग तय करें, जिससे आसानी से लोगों को प्रभु श्री राम के दर्शन हो सकें।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/all-schools-from-1-8-in-the-district-will-remain-closed-till-20th-january-school-holidays-extended/