सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
“अवध पुरी मम पुरी सुहावनि
दक्षिण दिश बह सरजू पावन”

अयोध्या में प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बलरामपुर जिले में उत्साह का माहौल है । जगह जगह शोभा यात्रा निकाली जा रही है । लोग पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है ।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे जिले में खुशी का माहोल है ।मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इक्कठा होकर पूजा अर्चना कर रहे है । मंदिरों के आस पास साफ सफाई का विशेष अभियान कार्यक्रम चलाए जा रहे है। बलरामपुर नगर में एक शोभा यात्रा निकाली गई । जो फ्रासखाना से निकल कर पुरेनिया तालाब, तिकोना पार्क , आंबेडकर तिराहा , वीर विनय चौराहा , सराय फाटक , गुड़मंडी होते हुए फर्राशखाना पर जाकर खत्म हुआ।
निकली शोभा यात्रा,लगे जय श्री राम के नारे
शोभायात्रा मे बड़ी संख्या मौजूद नन्हे नन्हे बच्चे महिलाएं खुशी से नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार कर रही थी । शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम , सीता माता और लक्ष्मण का लोग आरती उतार कर उनकी पूजा कर रहे थे । प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । पुलिस के जवान लगातार गस्त कर रहे है ।जगह जगह बैरियर लगा कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके । डीएम अरविंद कुमार सिंह ,एसपी केशव कुमार सहित जिले के तमाम अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर लगातार नजर बनाए हुए है ।

वीर विनय चौराहे पर हुआ सजीव प्रसारण
अयोध्या धाम के श्री राम मंदिर में प्रभु राम के बालस्वरुप विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव समूचे भारत में मनाया जा रहा।हर भारतवासी आज राम भक्ति से लबरेज जय श्री राम और जय हनुमान के उद्घोष करता हुआ दिखाई दे रहा है।जगह जगह पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जा रहा है।देश ही नहीं समूचे विश्व के मुख्य पटल पर आज अयोध्या धाम की शोभा चर्चा के केंद्र में बनी हुई है।नगर बलरामपुर में भी आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के दिव्य विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अपने वीर विनय चौराहा पर भी किया गया।प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रसारण के बाद एक भव्य भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमे भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शिवलोक कुंज गिद्धरइयां मंदिर पर भी पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। इन दोनो स्थानों पर कार्यक्रम में विधायक बलरामपुर सदर पलटू राम ,भाजपा नेता विनय मिश्रा समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे।




