Home»देश दुनिया»श्रावस्ती»मसूद आलम पहुंचे श्रावस्ती: 26 जनवरी से सपा आयोजित करेगी पीडीए पखवाड़ा
मसूद आलम पहुंचे श्रावस्ती: 26 जनवरी से सपा आयोजित करेगी पीडीए पखवाड़ा
सद्भावना आवाज़
श्रावस्ती।
श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मसूद आलम खान पहुंचे। जहां पर उनका सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। दरअसल आगामी 26 जनवरी से सभी विधानसभाओ में सपा पीडीए पखवाड़ा आयोजित करेगी। जिसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी और प्रमुख नेताओं के साथ मिलकर मसूद आलम ने जन पंचायत कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।बताते चलें कि 26 जनवरी 2024 से लोकसभा श्रावस्ती के पांचों विधानसभाओं में पीडीए जन पंचायत का आयोजन होगा।जहां पर दलित पिछड़े अल्पसंख्यक समाज और पीड़ित लोगों की बैठक की जाएगी।
वहीं कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए सपा के मुख्य नेताओं और पदाधिकारियों को लगाया गया है।बताते चलें कि इस बाबत मसूद आलम खान ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 26 जनवरी से पीडीएफ पखवाड़ा शुरू कर रहे हैं। जिसमें हर बूथ और सेक्टर स्तर पर दलित वंचित शोषित गरीब कमजोरों को पीडीए इकट्ठा करके देश जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। उसके विषय में बताकर जागरूक किया जाएगा।वहीं मसूद आलम खान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मैंने लोकसभा चुनाव श्रावस्ती से लड़ने की इच्छा भी जताई है। इसलिए अब हम जनता के बीच पहुंचकर उनकी, समस्याओं और परेशानियां को जानेंगे।