बलरामपुर। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बलरामपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रमिकों को जागरूक और सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में बलरामपुर सदर विकास खंड परिसर में एक दिवसीय गोष्ठी, पंजीकरण शिविर और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष कैंप लगाया गया।इस अवसर पर तुलसीपुर के माननीय विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपनिदेशक कृषि विभाग, कौशल विकास मिशन के प्रबंधक ओम प्रकाश और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन श्रमिकों के अधिकार और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की श्रमिक हितैषी योजनाएं, जैसे – पंजीकरण प्रक्रिया, कल्याणकारी योजनाएं, तथा बाल श्रमिक विद्या योजना की विस्तृत जानकारी दी।इस विशेष आयोजन में बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभार्थी बच्चों को बुलाया गया और उन्हें योजना के लाभ दिए गए। इससे न केवल बच्चों में उत्साह दिखा, बल्कि उनके परिवारों ने भी योजना के महत्व को समझा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया उत्साह
विभिन्न राजकीय विद्यालयों, जैसे विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा हाईस्कूल में श्रमिक दिवस पर कविता पाठ, नाटक और भाषण जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं ने श्रमिकों के जीवन, संघर्ष और योगदान को मंच पर प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, निर्माण श्रमिक, ग्राम प्रधान और स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर श्रमिक दिवस को प्रेरणादायक और यादगार बनाया।कार्यक्रम में विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर श्रमिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। श्रमिक हमारे देश की रीढ़ हैं और उनके कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।