सद्भावना आवाज़
साहदुल्लानगर (बलरामपुर)
जनपद बलरामपुर के विकास खंड रेहरा बाजार के एक छोटे से कस्बे साहदुल्लानगर बाजार निवासी स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद गुप्ता की बेटी जिनका कहना था कि बेटा हो या बेटी सबको पढ़ने का अधिकार है और सबको पढ़ना चाहिए ,ज्योति गुप्ता ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर चयन होकर वैश्य समुदाय के साथ साथ समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया है। ज्योति गुप्ता के बड़े भाई अवधेश गुप्ता ने बताया कि ज्योति की प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत साहदुल्लानगर से की तथा हाई स्कूल तक की शिक्षा बेगम हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज साहदुल्लानगर से हासिल की एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज से प्राप्त करके हाजी इस्माइल महाविद्यालय सादुल्ला नगर से बीएससी की शिक्षा हासिल की तत्पश्चात बी एड की परीक्षा किसान महाविद्यालय गोण्डा से उत्तीर्ण किया।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/dr-alok-honored-with-senior-scientist-award/
परिवार के साथ साथ समाज का बढ़ाया गौरव
ज्योति शुरु से ही परिवार एवं समाज की सेवा का भाव मन मे संजोए कुछ करने के जज्बे को लेकर लखनऊ में रहकर तैयारी की जिसका परिणाम आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर चयन होकर परिवार के साथ साथ समाज का गौरव बढ़ाया हैं।लेखपाल के पद पर चयनित होने पर परिवार एवं आस पास के लोगो तथा दूर दराज रहने वाले सभी सगे सम्बन्धियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है,परिवार मे खुशी का माहौल है सभी एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दे रहे है।ज्योति गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई अवधेश गुप्ता ,अपने गुरुजनो ,माता-पिता सहित सभी परिजनों व सगे संबंधियों को दिया। बड़े भाई अवधेश गुप्ता की आँखे आज खुशी से नम थी उन्होने बताया कि बहन की लगन और मेहनत को देखते हुए विषम परिस्थितियों मे पढ़ाया ,आज सपना साकार हो गया है। डॉ रोहित गुप्ता ,दुर्गेश गुप्ता ,लल्लू गुप्ता सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी है ।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/dr-alok-honored-with-senior-scientist-award/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/dr-alok-honored-with-senior-scientist-award/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube