अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने इंडो-नेपाल सीमा के सोनपथरी का भ्रमणकर स्थलीय निरीक्षण किया। नो-मेंस लैंड पर भौतिक मुआयना कर ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। जंगल में एसएसबी जवानों के साथ कांबिंग कर संदिग्ध वाहनों व्यक्तियों की चेकिंग भी की। नेपाल की खुली सीमा पर आने-जाने के लिए पैदल रास्ता है।
अंकुश लगाने के लिए कड़ी चौकसी
इसलिए पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन कवच के तहत इंडो-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ व मानव तस्कारी पर अंकुश लागाये जाने के लिए बॉर्डर से सटे थानों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि तस्करी की आड़ में अराजकतत्वों का सीमा से प्रवेश किये जाने की संभावन बनी रहती है।रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा गणतंत्र दिवस पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के साथ-साथ सीमा पर तस्करी रोकने और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
पुलिस व एसएसबी जवानों की टीम नेपाल सीमा पर लगातार गस्त कर हर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी कर रही है। इसके साथ ही सीमा से सटे गांवों में खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।इसके अलावा, पुलिस कार्यालय के सभागार में जनपद के समस्त चौकी प्रभारियों की गोष्ठी की गई। उनके क्षेत्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारियों को बताया कि जो भी अपराधी अराजकतत्व हैं, उनका सत्यापन कर उनकी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखते हुए अपराधियों से सख्ती से पेश आया जाय। साथ ही जो भी पीड़ित शिकायत कर्ता आता है। उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए निराकरण करें।