जिले के एमएलके पीजी कॉलेज में सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें 26 दिसंबर से शुरू होने वाले 5 दिवसीय आल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य जे. पी. पांडेय ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस टूर्नामेंट में देशभर से 14 प्रमुख टीमें भाग लेंगी, जिनमें एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट 1938 में महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह की स्मृति में प्रारंभ किया गया था। उस समय तक बलरामपुर राज इस टूर्नामेंट का संचालन करता था, लेकिन जमींदारी उन्मूलन के बाद इसे नगरवासियों के सहयोग से आयोजित किया गया। अब यह टूर्नामेंट एमएलके पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो इसके संचालन का दायित्व निभा रहा है।
5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लेंगे भाग
इस बार के टूर्नामेंट में देशभर से आई हुई 14 टीमों में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रमुख टीमों में ‘द कमांडेंट आइटीबीपी जालंधर’, ‘अश्वनी स्पोर्ट्स अकेडमी कर्नाटका’, ‘स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड लखनऊ’, ‘एनआरएसए बड़ोदा हाउस नई दिल्ली’ और ‘रवि रोशन हॉकी अकादमी पटना’ जैसी टीमों का नाम शामिल है। इसके अलावा, एनआरएसए बड़ोदा हाउस में 8 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी शानदार खेलकला का प्रदर्शन करेंगे, जबकि स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड लखनऊ में 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।
मैदान की तैयारी लगभग पूरी
इस टूर्नामेंट का पहला पुरस्कार 75,000 रुपये और दूसरा पुरस्कार 51,000 रुपये रखा गया है। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि मैदान की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 दिसंबर को होगा और यह 30 दिसंबर तक चलेगा। प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, असलम शेर खान (निदेशक, एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला), डॉ. एमपी तिवारी (निदेशक, पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर), डॉ. मोइनुद्दीन अंसारी, विपिन तिवारी, सौम्या शुक्ला, राशि सिंह और धर्मेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।