अंबेडकर नगर: चुनावी व्यय पर नजर रखने के लिए व्यय प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में प्रभारी व्यय अनुवीक्षण सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में श्री बृजलाल वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक श्री राहुल कुमार पांडेय, श्री अनिल कुमार मिश्र तथा जिला आबकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में व्यय प्रेक्षक महोदय के निर्देश के अनुसार, जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला आयकर अधिकारी को संबंधित पत्र जारी किए गए और सुझाव दिया गया कि मदिरा/बीयर के फुटकर विक्रेताओं और थोक विक्रेताओं के बैंक खातों का विवरण, कैश बुक, सेल रजिस्टर, स्टॉक पंजीका और विक्रय बाउचर की जांच की जाए। अगर कोई अनियमितता पाई जाती है, तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और अधोहस्ताक्षरी को सूचित किया जाएगा।
व्यय प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन 01:30 बजे से 02:30 बजे तक वह NIC या कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहेंगे और सभी लोग उनसे किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए मोबाइल नंबर 8528502061 पर संपर्क कर सकते हैं।