जिले के गोंडा व कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसके साथ ही अवध क्षेत्र के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली व मोहनलालगंज सीट पर भी 20 मई को वोट डाले जायेंगे। इस चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार पूरे शबाब पर है। गोंडा अयोध्या का सबसे करीबी जनपद होने के चलते बीजेपी के लिए यह सीट सबसे महत्वपूर्ण हैं। पार्टी के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। वह हैट्रिक लगाने की जी तोड़ कोशिश में जुटे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा से कड़ी चुनौती मिल रही है। इस आम चुनाव को और रोमांचक बनाते हुए आज अमित शाह का जनसभा का आयोजन हुआ। गृह मंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने का है। दुनिया में तीसरी अर्थव्यवस्था भारत को बनाना का है। यह चुनाव पाकिस्तान की हरकतों को मुहतोड़ जवाब देना का है। ये चुनाव बम का जवाब गोली से देने का है। भूलना मत गोंडा वालों कार सेवकों पर गोली चलाने पर यही समाजवादी सरकार थी।अखिलेश और राहुल बाबा दो शहजादे घूम रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए क्योंकि उनके वोट बैंक से डरते थे। अभी भी सपा बसपा वाले कहते हैं कि मंदिर बेकार है।
मनमोहन की सरकार ने सपा बसपा के समर्थन से चली
इन्होंने एक ताला बनवा लिया है मंदिर पर लगाने के लिए। बाबरी नाम का ताला बनवा लिया है। ये सरकार डरने वाली नहीं है 56 इंची सरकार है। पी .ओ .के हमारा है दुनिया की कोई ताकत ले नहीं सकती है।शाह ने कहा कि इन लोगों ने सालों तक आतंक वाद को चलाने का काम है। सोनिया और मनमोहन की सरकार ने सपा बसपा के समर्थन से चली। 10 साल तक पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आकर बम धमाके करके चले जाते थे। अपने वोट बैंक की लालच से ये दोनों शहजादे चुप रहते थे।
सपा की सरकार थी ये गुंडे परेशान करते थे या नहीं जमीन कब्जा करते थे या नहीं। योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया है। पहले यहां पर अवैध कट्टा, बनता था, मोटरसाइकिल चोरी होने का काम होता था अब सब बन्द हो गया।गोण्डा में सबसे ज्यादा गन्ना होता है। सपा बसपा ने मिलें बन्द कर दी थी बीजेपी ने चालू किया है। ये देश के अंदर आतंकवाद को पनाह देने वाले लोग है नक्सलवाद को पनाह देने वाले लोग है। रायबरेली से राहुल बाबा प्रचंड वोटों से हार रहे है।