शुक्रवार को पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी के निर्देशन में ‘परीक्षा पर चर्चा 2025’ और कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा प्रबंधन और तनावमुक्त रहने के टिप्स दिए गए। साथ ही छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अपनी विदाई का जश्न मनाया। परीक्षा पर चर्चा के आठवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से छात्रों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया और परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन और तनाव मुक्त रहने के गुर साझा किए। पीएम मोदी ने अभिभावकों और शिक्षकों से भी कहा कि वे बच्चों को प्रेरित करें और सकारात्मक वातावरण प्रदान करें। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी ने छात्रों को परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहने के लिए पर्याप्त नींद और अच्छी दिनचर्या अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या आए तो छात्रों को शिक्षकों और अभिभावकों से मदद लेने में संकोच नहीं करना चाहिए।
विदाई समारोह में दिखा भावनात्मक माहौल
विदाई समारोह में कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स का पारंपरिक तरीके से रोली-टीका लगाकर स्वागत किया। रैंप वॉक प्रतियोगिता में अनम रिजवी को मिस पीपीएस और प्रियश प्रसून मिश्रा को मिस्टर पीपीएस चुना गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने दोनों को ताज पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कक्षा-12 के छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।