बलरामपुर। पाॅयनियर पब्लिक स्कूल में सोमवार को गिटार, ढोलक और हारमोनियम बजाने की प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी और उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संगीत शिक्षक हर्षित यादव ने बच्चों को तैयार किया और उनका मार्गदर्शन किया।प्रतियोगिता के दौरान हर्षित यादव ने बच्चों को गिटार, ढोलक और हारमोनियम के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि गिटार हर तरह के संगीत में इस्तेमाल होता है, ढोलक भारतीय लोक संगीत का अहम हिस्सा है, और हारमोनियम शास्त्रीय और भक्ति संगीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
माधवी गुप्ता को मिला दूसरा स्थान
गिटार प्रतियोगिता में कक्षा 5 के अर्थव सेन पहले स्थान पर रहे। कक्षा 11 के उत्कर्ष शुक्ला और कक्षा 9 की माधवी गुप्ता को दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर कक्षा 3 के प्रथमेश, एस.के. सौर्य, चित्रांश, कक्षा 4 के आकर्ष श्रीवास्तव, कक्षा 5 के श्लोक मिश्रा और आदित्य श्रीवास्तव, तथा कक्षा 7 के ईशान श्रीवास्तव रहे।डॉ. एम.पी. तिवारी ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संगीत बच्चों के दिमागी विकास में मदद करता है और हर बच्चे को अपने पसंदीदा वाद्ययंत्र में निपुणता हासिल करनी चाहिए। इस मौके पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय और विद्यालय के कई शिक्षक भी मौजूद थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
इसे पढ़े:यादों की सामग्री इकट्ठा करेंगे भाजपा कार्यकर्ता
इसे पढ़े:बलरामपुर में 6 जगह IT विभाग का छापा