सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
सोमवार को बलरामपुर जिले में चैयरमैन ने शुरू की अनूठी पहल मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा तक जनपद बलरामपुर की आदर्श नगरपालिका द्वारा जरूरतमंदों को टी स्टाल लगाकर चाय पिलाई जायेगी। जिसकी जानकारी खुद पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह “धीरू” ने दी। चेयरमैन धीरू ने बताया की आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा 15 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक रोजाना वीर विनय चौराहे पर प्रातः सात बजे से स्टाल लगाकर जरूरतमंदों और आमलोगों को चाय पिलाया जायेगा।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/dm-conducted-surprise-inspection-of-under-construction-projects/
