बलरामपुर में स्वास्थ्य महकमे में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी एवं सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किए गए चिकित्सालयों के औचक निरीक्षण में आठ चिकित्सकों समेत कुल 17 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।गैरहाजिर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, जिले में स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों तथा कर्मचारियों की गैर हाजिर मिल रही शिकायतों को देखते हुए सीएमओ डा. मुकेश कुमार रस्तोगी तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा जिले के अलग अलग अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला तथा गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण किया। वहां पांच चिकित्सकों समेत कुल सात कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने गैंसड़ी और पचपेड़वा, डॉ अजय कुमार शुक्ला ने तुलसीपुर, कौआपुर, डॉ. सजीवन लाल द्वारा सदुल्ल्हनगर, रेहरा बाजार, डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने बलरामपुर, श्रीदत्तगंज का निरीक्षण किया।इन सभी अस्पतालों में 8 डाक्टरों सहित कुल 17 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। सभी गैर हाजिर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।