सद्भावना आवाज़
(सादुल्लानगर) बलरामपुर
विकसित भारत संकल्प यात्रा में रमेश चंद्र तिवारी व अरविन्द तिवारी व विशिष्ट अतिथि संजय वर्मा के साथ ग्रामीणों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत मीरपुर व अलाउद्दीनपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश चंद्र तिवारी ने शौचालय, आवास, उज्जवला, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि के लाभार्थीयों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/gonda-sp-and-cdo-listened-to-the-problems-of-the-complainants-in-tehsil-sadar/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/bahraich-dm-distributed-blankets-to-the-needy-of-more-than-half-a-dozen-villages/
इस मौके पर रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को लाभ मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत को विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल किया जाना है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/gonda-sp-and-cdo-listened-to-the-problems-of-the-complainants-in-tehsil-sadar/

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/bahraich-dm-distributed-blankets-to-the-needy-of-more-than-half-a-dozen-villages/
26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मौके पर लाभ प्रदान किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं, जनधन योजना से प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ा गया है, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धूंआ से मुक्ति मिली है, गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न की सुविधा मिल रही है। किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/gonda-sp-and-cdo-listened-to-the-problems-of-the-complainants-in-tehsil-sadar/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/bahraich-dm-distributed-blankets-to-the-needy-of-more-than-half-a-dozen-villages/
इस अवसर पर प्रधान आरज़ू काज़मी, मो काशिफ, अब्दुल अव्वल, मो गनी, बब्बूयादव, गोबरे, मंगल, उदयभान, श्यामलाल वर्मा, महेश वर्मा, सुधाकर सिंह, भगवानपूजन पटेल ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वेश सिह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



