बलरामपुर। बलरामपुर में क्षत्रिय एकता मंच के बैनर तले आज महाराणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ बड़ी रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका और बाइक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा गया। सैकड़ों लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की।
आक्रोशित लोगों ने कहा कि महाराणा सांगा एक महान योद्धा और राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान दिया। क्षत्रिय एकता मंच के संरक्षक आशीष सिंह ने कहा कि सपा सांसद की टिप्पणी से सामाजिक सद्भाव बिगड़ा है, इसलिए उनकी सदस्यता रद्द की जानी चाहिए। संजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वालों की दुर्गति निश्चित है। वहीं, अजय सिंह पिंकू ने कहा कि यह महावीरों की धरती है और उनके अपमान को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण सिंह बिल्लू ने कहा कि राणा सांगा हमारे पूर्वज हैं और उनके बलिदान से ही हम आज स्वतंत्र वातावरण में जी रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने और महापुरुषों का अपमान करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। इस रैली में देवेंद्र प्रताप सिंह, कीर्ति वर्धन सिंह, कुशाग्र सिंह, सुंदर बाबू सिंह, विपुल सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, राहुल सिंह, हैप्पी सिंह और अमरेश बहादुर सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।