Home»देश दुनिया»बलरामपुर»BALRAMPUR: विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा:डीएम बोले- कमियों का करें आकलन
BALRAMPUR: विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा:डीएम बोले- कमियों का करें आकलन
सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
बलरामपुर में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम द्वारा बिंदुवार योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की जिसमें विकास कार्यों में तेजी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पत्रों तक पहुंचाने का शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने कहा की जिन विभागों की प्रगति सही नहीं है। कमियों का आकलन करें एवं कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करें।
विकास कार्यों के रैंकिंग में जनपद प्रथम 10 में शामिल
दिसंबर में विकास कार्यों के अच्छी प्रगति पर सीएम डैश बोर्ड में जनपद को पूरे प्रदेश में 22वीं रैंक प्राप्त हुई है। जनपद स्तरीय अधिकारी विकास कार्यों में और बेहतर प्रयास करें। जिससे विकास कार्यों के रैंकिंग में जनपद प्रथम 10 में शामिल हो। उन्होंने ठंड के दृष्टिगत सभी गौ आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के सभी समुचित व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा की गौ आश्रय स्थलों पर ठंडी हवा से बचाव के लिए त्रिपाल से ढक दिए जाए। गौ आश्रय स्थलों पर हरा चारा, भूसा,जल के पर्याप्त इंतजाम हो। नोडल अधिकारियों द्वारा गौ आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण कराया जाए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन लंबित न रहें। बीडीओ द्वारा शीघ्र सत्यापन करते हुए डाटा जनपद पर भेज दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही ना हो। जारी वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। सभी विभाग नियमों का पालन करते हुए प्राप्त राशि को खर्च करना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीडीओ संजीव कुमार मौर्य समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।