सद्भावना आवाज़
बलरामपुर l
बलरामपुर के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरौला मनकापुर मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। ट्रक स्कूटी और युवक को काफी दूर घसीटता हुआ ले गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को उठवा कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआरा गांव निवासी विजय कुमार 30 दातोली बाजार अपने एक रिश्तेदार के घर गया था। लौटते समय इटवा प्राइमरी स्कूल के पास गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग के मोड़ पर मुड़ते समय तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार विजय कुमार को रौंद दिया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-expressed-displeasure-over-keeping-the-loan-pending-even-after-loan-approval-dm/
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जिससे स्कूटी ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक ड्राइवर घबराहट में स्कूटी और उस पर सवार युवक को करीब एक सौ मीटर तक घसीटता हुआ चला गया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई और शव क्षत विक्षत हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।बाद में जेसीबी बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को उठवा कर स्कूटी सहित शव को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह चौहान ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-expressed-displeasure-over-keeping-the-loan-pending-even-after-loan-approval-dm/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-expressed-displeasure-over-keeping-the-loan-pending-even-after-loan-approval-dm/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube