सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने एवं स्वास्थ्य योजनाओं के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीएम ने लापरवाही बरतने वाली आशा और एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं।बैठक में डीएम ने नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं में एचआरपी चिन्हीकरण, ई-कवच, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता एवं निर्माण की प्रगति, आशा भुगतान, 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, जननी सुरक्षा योजना का भुगतान, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-blankets-distributed-to-the-needy-to-protect-them-from-cold/
व्यवस्था के लिएबनाए जाएं नोडल अधिकारी
जिले के सभी जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केन्द्र साफ सुथरे हों और वहां स्वच्छ शौचालय हो इसके लिए बैठक में डीएम ने कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में दिन में कम से कम दो से तीन बार शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। शौचायल के दरवाजे पर सफाई कर्मचारियों की रोस्टर वाइस ड्यूटी एवं नाम चस्पा हो। सफाई कर्मचारियों के कार्यों के निरीक्षण के लिए सुपरवाइजर तैनात किए जाएं।प्रत्येक चिकित्सालयों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी भी बनाए जाएं।
प्रसव में प्रगति लाए जाने का निर्देश
नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की अस्पताल में बेहतर हाइजीन मेंटेन हो एवं शौचालय नियमित रूप से दिन में दो से तीन बार साफ किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाने में आशा और एएनएम का बड़ा रोल होता है।निष्क्रिय एवं स्वास्थ्य योजनाओं में रुचि न ले रही आशा एवं एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई करें। नियमित टीकाकरण एवं संथागत प्रसव में प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ, समस्त अपर सीएमओ, सीएमएस, एमओआसी और अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-blankets-distributed-to-the-needy-to-protect-them-from-cold/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-blankets-distributed-to-the-needy-to-protect-them-from-cold/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube