बलरामपुर के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव में हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने ईंट से कूचकर युवक की हत्या की थी। पुलिस ने एक नाबालिग सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या का अनावरण करते हुए घटना में प्रयुक्त ईंट, मृतक का मोबाईल आदि बरामद किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की कन्हई पुत्र बाबूलाल गौतम नि0 ग्राम रमवापुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की पत्नी रेखा देवी से मृतक अबदुल्ला पुत्र गामा नि0 ग्राम रमवापुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर का अवैध सम्बन्ध था।
घटना के बारे में बताया
कन्हई की पत्नी अक्सर टेलीफोन से अपने पति कन्हई के अनुपस्थिति में अपने प्रेमी अबदुल्ला को अपने घर पर बुला लेती थी।8 जनवरी की रात्रि में जब रेखा देवी का पति कन्हई जब घर पर मौजूद नहीं था तो उसी समय रेखा देवी ने फोन करके अपने प्रेमी अबदुल्ला को अपने घर पर बुला लिया। दोनों आपस में शारीरिक सम्बन्ध बना रहे थें, तभी रेखा देवी का पति कन्हई घर पर पहुंच गया एंव अपनी पत्नी के साथ अबदुल्ला को सोते हुए देख आक्रोशित हो गया व अबदुल्ला को पकड़कर चौकी पर पटक दिया उसके बाद ईंट से अबदुल्ला का सिर कूंचकर हत्या कर दी। हत्या करने के मृतक अबदुल्ला के शव को छिपाने के लिए बगल के कमरे में सो रहे अपने साले धर्मेश व अपने पुत्र साजन को जगाया एंव घटना के बारे में बताया।
तीनों ने मिलकर लाश को बाहर फेकने की योजना बनाई तथा तीनो ने मिलकर साक्ष्य मिटाने हेतु मृतक अबदुल्ला के शव को अपने घर के पीछे वंशराज यादव के बाग में फेक दिया। उन्होंने बताया की पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हुए ईट तथा मृतक का मोबाईल व अन्य सामान बरामद कर तीनों को न्यायालय रवाना कर दिया गया है।