बलरामपुर । शनिवार को पुलिस ने 13 जनवरी 2025 को हुए एक सनसनीखेज लूटकांड का पर्दाफाश कर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहम्मदपुर फत्तेजोत मोड़ पर उस समय हुई, जब विकास कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोककर चाकू की नोक पर मोबाइल, मंगलसूत्र, पर्स और अन्य आभूषण लूट लिए। घटना की शिकायत 14 जनवरी को दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया, जिसने सघन जांच और छानबीन के बाद 18 जनवरी को तीन आरोपियों—सगुन सिंह उर्फ प्रियांशू प्रताप सिंह, सूरज कनौजिया, और सनोज यादव—को नहरबालागंज मार्ग के पास गिरफ्तार किया।
सुनसान इलाके में दंपत्ति को बनाया गया निशाना
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटे गए आभूषण, जिनमें दो अंगूठियां, एक मंगलसूत्र और 80 नेपाली रुपये शामिल हैं, बरामद किए गए। वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुनसान इलाकों में रैकी कर राहगीरों को निशाना बनाते थे और चाकू दिखाकर लूटपाट करते थे।
लुटेरों ने कबूले कई अन्य अपराध
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि तीनों अभियुक्त पहले से कई गंभीर मामलों में वांछित थे, जिनमें चोरी, ठगी और धमकी जैसे अपराध शामिल हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने कई अन्य वारदातों को भी कबूल किया है।