जिले के ग्राम पंचायत मिर्जापुर के मजरा तिवारीपुरवा निवासी युवक रात में सामान खरीदकर वापस बाइक से घर जा रहा था तभी पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।राम गांव थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर तिलक के मजरा तिवारीपुरवा निवासी 39 वर्षीय आनन्द कुमार तिवारी पुत्र किरण प्रकाश तिवारी रविवार देर रात सड़क मार्ग बहराइच से काठाई घाट रोड से कुछ सामान लेकर बाइक से अपने गाँव लौट रहे थे।
जिला चिकित्सालय कराया भर्ती
जहाँ घर की ओर मुड़ते ही एक गिरे पेड़ की आड़ के चलते सामने से अचानक आई अज्ञात पिक अप वाहन की टक्कर से गिरकर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। सिर में अत्यधिक चोट के चलते घायल होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। आसपास के लोगों ने इनको पहचानकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण आनंद कुमार तिवारी का निधन हो गया।
परिवार में कोहराम
रामगांव पुलिस ने सूचना पाकर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान भाजपा नेता शिवा तिवारी, स्वाती तिवारी, पुण्डरीक पाण्डेय, संजीव शर्मा, कांग्रेस नेता, डॉ. राजेश तिवारी, ज्ञानू, रिंकू बाजपेयी,अभिषेक तिवारी समेत सैकड़ों क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में सोमवार अपराह्न मिर्जापुर में अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित रहकर परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतक आनंद की पत्नी प्रिया तिवारी व 4 वर्षीय इकलौते पुत्र शिवाय तिवारी तथा माता पिता व परिजनों, ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों शुभ चिंतकों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।