सद्भावना आवाज़
अरविंद यादव (संवाददाता)
अंबेडकरनगर
जनपद अंबेडकरनगर केविकासखंड जहांगीरगंज में खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के नेता सहकारी बैंक के डायरेक्टर यमुनाप्रसाद चतुर्वेदी के हाथों प्रधानमंत्री आवास पाए सैकड़ों लोगों को आज आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी । मालूम हो खंडविकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया ।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाभी सौंपते हुए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तारपूर्वक लोगों को बताया और कहा सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को दे रही है जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों को लेना चाहिए ।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों नेताओं की सोच समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है । इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेन्द्र प्रताप सिंह, ग्रामपंचायत अधिकारी अशोक कुमार मौर्य,एडीओ आई यस वी पी,डीं,राय औरभी ब्लॉक के कई कर्मचारी मौजूद रहे।