सद्भावना आवाज़
गोंडा
जिले के टॉमसन इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित किए गए मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, खादी महोत्सव का आज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा समापन किया गया है। खादी महोत्सव में प्रतिभा करने वाले सभी प्रतिभाओं अधिकारियों और खादी का स्टॉल लगाने वाले सैकड़ों लोगों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित किए गए खादी महोत्सव में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की खरीदारी लोगों द्वारा की गई है।
इशारों में गोल्डी मसाले पर साधा निशाना
वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि ऑटो मोड में होने के कारण ही एक्सीडेंट होते हैं और आप लोग ऑटो मोड में ना रहिए न ऑटो मोड में रहकर के खाना बनाया। इशारों- इशारों में भाजपा सांसद में गोल्डी मसाले पर भी निशाना साधा कहा कि ऑटो मोड में रहकर के गोल्डी मसाले से खाना मत बनाइए, खुद हाथ से मशाला पीश करके बनाइये और अच्छा खाना बनेगा।वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा मोहल्ला क्लीनिक में किए गए भ्रष्टाचार और ईडी के सामने न पेश होने पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं बहुत धूर्त देखे हैं, लेकिन केजरीवाल जैसा धूर्त आदमी मैं आज तक नहीं देखा। उसने दिल्ली की जनता के आंखों में धूल नहीं मिर्चा डाला है, मिर्च डाल करके इतना दिन तक शासन करने का काम किया। आप देखिए कि क्या आप देश के कानून से बड़े हैं अगर आपको देश की कोई जांच एजेंसी बुला रही है। जांच करना चाहती है, तो आप क्यों नहीं जा रहे हो क्या आप देश के कानून से बड़े हैं।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-dm-inspected-evm-vvpat-warehouse/
सनातन प्रेमियों की विजय
वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड द्वारा भगवान राम को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है जाकी रही भावना जैसी हर मूरत देखी तिन तैसी दो। विचारधारा हमेशा इस धरती पर रही है और इस देश में भी रही है और यह विचारधारा कोई आज से नहीं है ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की उत्पत्ति की थी, तभी से दो विचारधाराए रही हैं और दो विचारधाराओं का संघर्ष हमेशा होता रहा है, लेकिन आज सनातन प्रेमियों की विजय है। उनके आराध्य देव का मंदिर जो कभी तोड़ा गया था, वह आज उनके सामने भव्य रूप से बन रहा है और वह लोग गर्व महसूस कर रहे हैं, जिनको शर्म महसूस करना है वह शर्म महसूस करें क्या दिक्कत है। वही जगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पीएम द्वारा किए जाने को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा कि इतना बड़ा देश है, सबके मत एक नहीं हो सकते हैं। लोग अपने-अपने निगाहें और अपने-अपने मत से देखते हैं, जाकी रही भावना जैसी हर मूरत देखि तिन तैसी। हम कह सकते हैं कि लगभग देश का मूड जो है, 90% मूड राम जन्मभूमि का जो भाव उद्घाटन होने जा रहा है, प्रधानमंत्री के द्वारा उसके तरफ उन लोगों की निगाह है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-dm-inspected-evm-vvpat-warehouse/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-dm-inspected-evm-vvpat-warehouse/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube