Home»देश दुनिया»गोंडा»GONDA : कार ने साइकिल सवार को रौंदा: दो लोगों की मौत, 6 लोग घायल
GONDA : कार ने साइकिल सवार को रौंदा: दो लोगों की मौत, 6 लोग घायल
सद्भावना आवाज़
गोंडा
गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में अनियंत्रित कार की ठोकर लगने से साइकिल सवार की मौत हो गई है। वही ठोकर मार कर पेड़ से टकराने पर कार चालक की भी मौत हो गई है। साथ ही कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां 4 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, तो वहीं दो लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
छपिया पुलिस दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुटी हुई है।दरअसल छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खोडारे बभनान मार्ग पर मझरेती के पास देर रात खोडारे की तरफ से आ रही एक क्वेटा कार अनियंत्रित होकर के साइकिल सवार गोकरण को रौंदते हुए पेड़ से जाकर टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। साइकिल सवार गोकरन की मौके पर ही मौत हो गई है। पेड़ से कार के टकराने पर कार चालक सिराज व इस्तकार, अब्दुल हकीम, आयुल, दीपचंद, सफीक, अरद, गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया था।
जहां इलाज के दौरान कार चालक सिराज की भी मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल इस्तकार और अब्दुल हकीम को इलाज के लिए बस्ती रेफर कर दिया गया है। वहीं मामूली रूप से घायल मोहम्मद आयुल, दीपचंद्र, सफीक, अरशद को प्राथमिक इलाज के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सड़क हादसे में घायल और मृतक सभी लोग खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले हैं।