सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
जनपद बलरामपुर में 19 फरवरी को परीक्षा केंद्र सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में सीबीएसई की पूर्व प्रस्तावित परिषदीय (बोर्ड) परीक्षाओं के अंतर्गत कक्षा 12 की हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। कक्षा 12 की हिंदी- कोर एवं केंद्रिक विषय (कोड-302 व 002) की परीक्षा में कुल 195 परीक्षार्थियों में से 191 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सेंट जेवियर्स परीक्षा केंद्र पर इस परीक्षा में व कुल 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराई गई। हिंदी कोर (302) में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 124 थी जिनमें से 123 ने परीक्षा दी, एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। हिंदी केंद्रिक (002) में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 71 थी। परीक्षा में 68 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।