सद्भावना आवाज़
करियर
सीबीएसई स्टूडेंट्स की निगाहें इस वक्त 10वीं, 12वीं की डेटशीट पर टिकी हुई हैं। स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से दसवीं, और बारहवीं परीक्षा के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच ताजा अपडेट यह है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अब जल्द ही टाइमटेबल की घोषणा की जा सकती है।सीबीएसई बोर्ड इसी महीने यानी कि दिसंबर में टाइमटेबल जारी कर सकता है, क्योंकि आमतौर पर शेड्यूल करीब डेढ़ महीने पहले रिलीज किया जाता है, चूंकि परीक्षा फरवरी में होनी है। इसलिए उम्मीद है कि यह कभी भी रिलीज हो सकती है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि यह टाइमटेबल दिसंबर के पहले सप्ताह में भी रिलीज हो सकती है। हालांकि, सीबीएसई 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को इस बात को याद रखें कि अभी बोर्ड ने परीक्षा के टाइमटेबल जारी होने की तारीख और समय की कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए इस बात को ध्यान रखें। वहीं जनवरी में प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई डेटशीट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम की डेटशीट में परीक्षा तिथि एवं समय, विषय कोड, परीक्षा दिशानिर्देश, विषय सूची सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगी।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/in-which-areas-one-can-make-a-career-with-digital-skills/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/in-which-areas-one-can-make-a-career-with-digital-skills/
Follow for more updates…



