बलरामपुर। छोटा धुसाह स्थित सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय में छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता, नाट्य प्रस्तुति और श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से आज़ाद के संघर्ष और बलिदान को याद किया। इस मौके पर कक्षा 7 के छात्र आयुष तिवारी ने चंद्रशेखर आज़ाद का किरदार निभाया, वहीं कक्षा 5 के सर्वेश यादव और आदर्श कुमार सरोज ने उनके जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
देशभक्ति की भावना जागृत
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष एम.बी. पांडे ने चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि स्कूल के प्रबंधक जी.डी. पांडे ने माल्यार्पण कर वीर सेनानी को नमन किया। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शकीना खान और मुस्कान श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीर गाथाएं सुनाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी कसेरा ने बताया कि विद्यालय समय-समय पर ऐसे आयोजन कर छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करता है। कार्यक्रम में विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं कांति दुबे, शिवम तिवारी, रितिका, गरिमा, आराधना सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय की कोषाध्यक्ष जानवी पांडे ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।