बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय बलरामपुर दौरा तय हो गया है। मुख्यमंत्री 20 मार्च 2025 को दोपहर 3:20 बजे गोंडा के पुलिस लाइन हेलीपैड से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। वे दोपहर 3:40 बजे बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विद्यालय, भवनियापुर-तुलसीपुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से वे कार द्वारा 3:45 बजे देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे ।मुख्यमंत्री 3:45 बजे से 5:00 बजे तक देवीपाटन मंदिर में आरक्षित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे।
स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां की तेज
मुख्यमंत्री का दौरा अगले दिन 21 मार्च 2025 को भी जारी रहेगा। वे सुबह 9:00 बजे देवीपाटन मंदिर से कार द्वारा निकलेंगे और 9:05 बजे मां पाटेश्वरी विद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 9:05 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा वहां से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।