सोमवार को बलरामपुर के स्टेडियम में आयोजित 17 पीएम श्री विद्यालयी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा और सांस्कृतिक हुनर का जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद और जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने किया प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न खेलों जैसे 100 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, चका फेंक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में गुलाम राजा (बहरामपुर उतरौला) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में सुनीता (सिंहवापुर) ने अपना दबदबा बनाया। 200 मीटर दौड़ में बृजमोहन (महुआ धानी उतरौला) और प्रियंका (बरगदवा सैफ) ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी और खो-खो में भी बेहतरीन प्रदर्शन
कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी बालक वर्ग में धुसाह (बलरामपुर) ने पहला स्थान और कबड्डी बालिका वर्ग में नगवा गैंडास बुजुर्ग ने जीत दर्ज की।
शहजौरा ने मारी बाजी
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहजौरा रेहरा बाजार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विशंभरपुर श्रीदत्तगंज को दूसरा स्थान मिला।कार्यक्रम में सदर खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र जी, खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम, जिला व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पांडे, नवीन सिंह, अनुदेशक प्रज्वल दीक्षित, अमित कश्यप सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित थे। इस आयोजन ने न केवल बच्चों के खेल कौशल को निखारा, बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को भी मंच प्रदान किया।