सद्भावना आवाज़
उत्तरप्रदेश।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस को लेकर निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रदेश के डीजीपी ने भी निर्देश जारी किए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान किसी गीत-संगीत और नारेबाजी से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होना चाहिए। यदि कोई विद्वेष फैलाने का प्रयास करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/cm-yogi-said-uttar-pradesh-is-becoming-the-center-point-of-indias-spiritual-and-cultural-heritage/
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश
डीजीपी विजय कुमार ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने संवेदनशील एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के मुताबिक सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी कमिश्नरेट व जिलों में नियमित रूप से प्रातकालीन पोस्टर पार्टी का गठन कर चेकिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सकें।डीजीपी ने गणतंत्र दिवस के आयोजनों की अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को उच्च सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्राओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/cm-yogi-said-uttar-pradesh-is-becoming-the-center-point-of-indias-spiritual-and-cultural-heritage/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/cm-yogi-said-uttar-pradesh-is-becoming-the-center-point-of-indias-spiritual-and-cultural-heritage/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube