बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत टीम संख्या 39 और 42 का निरीक्षण किया। टीम संख्या 39 में आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती कैलाशी देवी अनुपस्थित पाई गईं।सीएमओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर गुमडी और कालिंजर ग्रांट का भी निरीक्षण किया। गुमडी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रशांत सिंह और कालिंजर ग्रांट की सीएचओ शारदा भारती आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाए। ओपीडी रजिस्टर से यह भी पता चला कि नियमित मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा था। सफाई की स्थिति भी असंतोषजनक पाई गई, जिस पर सीएमओ ने सफाई कराने और दोनों कर्मचारियों का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए।इसके बाद सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज का निरीक्षण किया।

सफाई और अन्य सुधार के निर्देश
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमंत सिंह चौहान अनुपस्थित पाए गए। उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग पांडे ने बताया कि डॉ. अभिषेक यादव रात्रि ड्यूटी के बाद गए थे। निरीक्षण के दौरान नियमित कर्मचारियों अवधेश कुमार पांडेय और संविदा कर्मचारियों राजेश कश्यप और राम कुमार की अनुपस्थिति पाई गई। सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया।सीएमओ ने डॉ. अनुराग पांडे को अस्पताल की रंगाई-पुताई और परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला मेडिकल ऑफिसर (डीएमओ) राजेश पांडे, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, और बीपीएम आशुतोष शुक्ला भी उपस्थित रहे।