सद्भावना आवाज़
बलरामपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में चिकित्सालय परिसर में कूड़ा कबाड़ देखकर वहां मौजूद अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ चंद्र प्रकाश को निर्देशित किया कि चिकित्सालय परिसर व भवन की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/ranbir-kapoor-and-rashmika-mandanna-become-romantic/

चिकित्सालय में आए मरीजों से बात कर चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में तैनात चिकित्सको को सख्त हिदायत दिया की किसी भी मरीज को बाहर की दवा नही लिखा जाय। सभी आवश्यक जांचे व दवाएं सभी मरीजों को अस्पताल से ही उपलब्ध करवाया जाय।
6 स्वास्थ्य कर्मी पाए गए अनुपस्थित
निरीक्षण के दौरान कुल 6 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए , जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है,स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्रवाई किया जाएगा। निरीक्षण के समय डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/wearing-different-colored-clothes-during-these-9-days-of-navratri/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/nokias-cheapest-5g-phone-headphones-with-16-gb-ram-and-25-gb-storage-absolutely-free/
Follow for more updates…