सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर, डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उतरौला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परिसर की सफाई, सेवाओं की स्थिति तथा कर्मचारी उपस्थिति की स्थिति की बारीकी से जांच की।निरीक्षण में डॉ. अंजुम फातिमा, ओम प्रकाश हलधर (एलटी), पवन कुमार श्रीवास्तव (बीपीएम), लाल बाबू मौर्य (बीएएम), और अभिषेक तिवारी (एमसीटीएस) समेत कुल 05 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने नाराजगी व्यक्त की और इन अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के लिए सभी कर्मचारियों का उपस्थित रहना अनिवार्य है।
सफाई व्यवस्थाओं में हो सुधार
निरीक्षण के दौरान, सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अधीक्षक, डॉ. चंद्र प्रकाश को परिसर और चिकित्सालय भवन में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई और मरीजों की सुविधा के प्रति विशेष ध्यान देने पर जोर दिया, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके और मरीजों को स्वच्छ वातावरण मिले।निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी और कई कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएमओ ने उपस्थित स्टाफ को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यों में सुधार लाएं और मरीजों को हर संभव सहायता प्रदान करें।