मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर का औचक निरीक्षण किया, जहां लापरवाही और गंदगी का सामना करना पड़ा। निरीक्षण के दौरान पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंसार खान और लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार मौर्या अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने इन कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया, जिससे चिकित्सा सेवा में गंभीरता की कमी पर कड़ी चेतावनी दी गई। इसके अलावा, चिकित्सालय भवन और शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और फार्मासिस्ट को साफ-सफाई की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर हो: सीएमओ
लेबर रूम का निरीक्षण करते हुए स्टाफ नर्स पूजा भारती से जानकारी ली गई कि दिसंबर माह में अब तक कुल सात प्रसव हो चुके हैं। सीएमओ ने प्रसवों की संख्या बढ़ाने के लिए स्टाफ नर्स को आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा और पीएचसी जनकपुर के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे। सीएमओ ने अस्पताल की स्थिति में सुधार के लिए सख्त कदम उठाने की बात की, जिससे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर हो सके।