सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
भाजपा के भ्रष्टाचारी असमिया मुख्यमंत्री हेमंता विश्व सरमा द्वारा राहुल गांधी के अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का असम में कुत्सित प्रयास करके रोकने के लिए कांग्रेस नेताओं के काफिले पर अपने गुंडों को भेजकर हमला करवाए जाने और उसमें पीसीसी चीफ़ असम सहित कई नेताओं के चोटिल होने की घटना पर बलरामपुर कांग्रेस द्वारा घोर आपत्ति जताई जाती है और कड़े शब्दों में हम कांग्रेस जन इस भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री हेमंता की निंदा करते हैं इस अलोकतांत्रिक घटना का विरोध दर्ज करने के लिए बलरामपुर कांग्रेस परिवार, आज शाम छः बजे अंबेडकर तिराहा पर इकठ्ठा हुए तत्पश्चात जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/pump-sets-and-certificates-distributed-to-beneficiaries/
न्याय यात्रा को रोकने का कुत्सित प्रयास -अनुज सिंह
जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा यह कार्यक्रम विशेष रूप से दबे कुचले महिलाओं युवाओं की आवाज बनकर माननीय राहुल गांधी जी द्वारा न्याय दिलाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है जिससे डर कर भाजपा के केंद्र और असम की भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री ने रोकने का प्रयास किया है जिससे किसी को न्याय ना मिल सके लेकिन हम कांग्रेस जन उनके उद्देश्यों को पूरा नहीं होने देंगे और यह न्याय यात्रा पूरा होकर रहेगा किसी मंदिर में किसी भारतीय को रोकना गुवाहाटी शहर में जाने से रोकना यह सरकार के डर को प्रदर्शित करता है हम कांग्रेस जन अंग्रेजों को सुधार कर भेज दिए तो ये काले अंग्रेज किस खेत की मूली हैं यह लोग सुधार जाएं नहीं तो हम लोग इनको सुधार देंगे।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/pump-sets-and-certificates-distributed-to-beneficiaries/
न्याय यात्रा से डरी भाजपा -विनय मिश्रा
जिला महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि देश में बेरोज़गारी महिला उत्पीड़न मंहगाई, निजीकरण जैसे मुद्दों को लेकर राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है जिससे यह सरकार डर गई है और डरकर जनता के मुद्दों से भटकाने के लिए नित नए नए कूट रचित रचनाएं रचकर देश को गुमराह कर रहे हैं। हम कांग्रेस जन इनके मंसूबों को कामयाब नही होने देंगे 2024 में राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाकर देश में अमन-चैन कायम करना है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/pump-sets-and-certificates-distributed-to-beneficiaries/
वृहद आंदोलन की दी चेतावनी
पीसीसी डाक्टर पंकज गुप्ता ने कहा आज़ हमारे नेता के रोके जाने पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध कर रहे हैं लेकिन यदि अपने ओछी हरकतों से भाजपा का भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री बाज नहीं आया तो हम और वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अवधेश पाल सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार अघोषित आपातकाल ला रही है किसी को इस देश में मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा या किसी जगह जाने के लिए रोक नहीं है हम कांग्रेस जनों ने कई सालों तक सरकार चलाई है लेकिन कभी किसी को कहीं आने-जाने से रोकने के बजाय रोजगार मंहगाई देश के लिए संसाधन की व्यवस्था करते थे।
जिला प्रवक्ता घनश्याम मिश्रा ने कहा यदि यह सरकार अपने कूट रचित रचनाएं और पाखंडों से बाज नहीं आई तो जनता इनको 2024 में निपटा देगी। डाक्टर प्रतीक मिश्रा, शिवलाल कोरी राजबहादुर यादव ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर अमिरका कुरील, हफीजुल्ला सिद्दीकी, वृजेश चौहान, सुरेन्द्र कुमार यादव, विशाल कश्यप, इज़हार अहमद, दीपक मिश्रा, फग्गू शिवकुमार सोनी, अशोक कुमार वर्मा, परवेज सिद्दीकी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया।