सद्भावना आवाज़
अंकिता त्रिपाठी
बलरामपुर l
एमएल के पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह आल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन समिति की तरफ से समिति के सचिव डा० राजीव रंजन तथा डा० आलोक शुक्ला ने बलरामपुर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता से चीनी मिल पहुंचकर मुलाकात की।आयोजन समिति के सदस्यों ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक से मिलकर उनके द्वारा आयोजन में किए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया,तथा उन्हें अंगवस्त्र वा स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/newly-elected-members-took-oath-of-office-and-secrecy-teachers-from-all-departments-arrived/
सहयोग के लिए जताया आभार
टूर्नामेंट के आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने बताया कि 1938 में बलरामपुर राज परिवार द्वारा शुरू किए गए महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन एमएलके कॉलेज द्वारा 1968 से लगातार किया जा रहा है, जिसमें बलरामपुर चीनी मिल का सहयोग हमेशा से ही विशेष रूप से प्राप्त होता रहा है । उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल प्रबंधन का आयोजन में किए गए सहयोग के लिए आभार जताया। डा० राजीव रंजन ने बताया कि मुख्य प्रधान प्रबंधक द्वारा भविष्य में भी टूर्नामेंट के आयोजन में अधिकतम सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है ।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/newly-elected-members-took-oath-of-office-and-secrecy-teachers-from-all-departments-arrived/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/newly-elected-members-took-oath-of-office-and-secrecy-teachers-from-all-departments-arrived/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube