सद्भावना आवाज़
बहराइच।
बहराइच कतर्निया वन्य जीव प्रभाग को जोड़ने वाले कॉरिडोर में वन्यजीवों के आवागमन का सघन सर्वे विशेषज्ञों की निगरानी में होगा। तीन माह तक कॉरिडोर क्षेत्र का सर्वे कार्य चलेगा। सर्वे अभियान की शुरुआत हो चुकी है, वन्यजीवों के आवागमन की निगरानी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की ओर से 71 कैमरे लगाए गए हैं।जनपद बहराइच-लखीमपुर खीरी अंतर्गत नेपाल सीमा से सटे दुधवा टाइगर रिजर्व व कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के बीच कॉरिडोर क्षेत्र है। इसी कॉरिडोर के माध्यम से वन्य जीव एक जंगल से दूसरे जंगल में आते जाते हैं। इस कोरिडोर एरिया का सर्वे शुरू हो चुका है।
कतरनिया वन जीव प्रभात के चार रेंजों के कॉरिडोर
जिसको लेकर कतरनिया वन जीव प्रभात के चार रेंजों के कॉरिडोर एरिया में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ( विश्व प्रकृति निधि भारत) के द्वारा 71 थर्मोसेंसर कैमरे लगाए गए हैं।डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वन्यजन्तु वैज्ञानिकों के नेतृत्व में कतर्नियाघाट व दुधवा टाइगर रिजर्व के बफरजोन के मंझरा, खैरटिया, बेलरायां रेंज के तिकुनिया, बरसोला, व उत्तर निघासन व बफरजोन और धौरहरा रेंज के ढकरवा, गजियापुर, खैरीघाट आदि गांवों के कॉरिडोर एरिया में 71 थर्मोसेंसर कैमरे लगाए गए हैं। जिससे वन्यजीव जंगली हाथी, गैंडा, बाघ, तेंदुआ व अन्य जीवों के आवागमन पर नज़र रखी जा रही है।यह सर्वे का कार्य 15 जनवरी से शुरू हुआ है जो अगले तीन महीने तक चलेगा।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/employment-fair-organized-in-development-block-nawabganj/
कॉरिडोर एरिया को वन्यजीवों के लिए और सुरक्षित
कैमरे की निगरानी टीम में कार्य कर रहे सहायक परियोजना अधिकारी कन्हईलाल और उनकी फील्ड टीम है । स्थानीय वनकर्मियों ने बताया कि लगाए गए 71 कैमरों में से सर्वे के शुरुआती दौर में ही पांच कैमरे चोरी हो गए है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के अधिकारियों ने बताया कि कॉरिडोर का सर्वे इस लिए हो रहा है कि कॉरिडोर एरिया के मध्य से आवागमन करने वाले वन्यजीवों के आवागमन का अध्ययन किया जा सके और कॉरिडोर के महत्व का आकलन कर रिपोर्ट सौंपी जा सके जिससे कॉरिडोर एरिया को वन्यजीवों के लिए और सुरक्षित किया जा सके जिससे वन्य जीवों के आवागमन पर कोई खतरा न हो।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/employment-fair-organized-in-development-block-nawabganj/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/employment-fair-organized-in-development-block-nawabganj/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube