बलरामपुर। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 24 अप्रैल को दीपवा बाग बंधे के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान शत्रुघ्न द्विवेदी उर्फ बाबू (25 वर्ष), पुत्र कृष्ण कुमार द्विवेदी, निवासी मोहल्ला खलवा, कोतवाली नगर के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शत्रुघ्न को कुछ लोग बुलाकर ले गए थे, उसके बाद से वह लापता था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर घटनास्थल से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू की गई। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की टीम ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने राघवेन्द्र तिवारी उर्फ दद्दू और मोहित वर्मा उर्फ काका को गिरफ्तार किया।
गोली मारकर हुई थी हत्या
दोनों आरोपी कोतवाली नगर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, राघवेन्द्र की बहन को विवेक द्विवेदी बहला-फुसलाकर ले गया था, जिसके खिलाफ पहले से ही थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज था। इस मामले को लेकर राघवेन्द्र और उसके भाई साजन तिवारी उर्फ रघुवंश तिवारी में गुस्सा था। वे विवेक को ढूंढ रहे थे, लेकिन वह नहीं मिला। तब उन्होंने शत्रुघ्न द्विवेदी उर्फ बाबू को दीपवा बाग बुलाया और गोली मार दी। मोहित वर्मा भी मौके पर मौजूद था और पूरी साजिश में शामिल था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सुपर स्पलेंडर बाइक, एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए। राघवेन्द्र तिवारी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पहले भी मारपीट, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। इस सनसनीखेज हत्या के खुलासे के बाद पुलिस की लगातार कोशिशें जारी हैं, ताकि फरार आरोपी साजन तिवारी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके और उसे न्याय के कटघरे में लाया जा सके। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी सुराग मिल सकते हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
25,000 इनाम घोषित
पुलिस ने राघवेन्द्र और मोहित को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाबू पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी साजन तिवारी उर्फ रघुवंश तिवारी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। साजन का गहरा आपराधिक इतिहास होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।