गोंडा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा हो रही है। दो पालियों में 8400 के करीब परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए 20 केंद्र व्यवस्थापक और 20 ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 20 परीक्षा केंद्रों पर 300 से ज्यादा कक्ष निरीक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ताकि सीटेट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा सके।दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट साल में दो बार कराई जाती है। रविवार को CTET के दो पेपर होंगे। प्रथम पाली का पेपर सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक उनके लिए हो रहा है, जो कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया था। वहीं द्वितीय पाली का पेपर दोपहर 2:00 से 4:30 तक होगा। इसमें कक्षा छह से आठ तक का शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया गया। जिन अभ्यर्थियों ने दोनों स्तर के लिए आवेदन किया था, उन्हें दोनों पालियों में पेपर-1 और पेपर-2 दोनों देना होगा।
अभ्यर्थियों की सेंटर के बाहर लगी भीड़
दरअसल सीटेट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। वह जिले के 20 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों और ड्यूटी में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा दो पालियों में होनी है। करीब 8,400 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है, ऐसे में 300 से ज्यादा कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
20 केंद्र व्यवस्थापक और 20 ऑब्जर्वर तैनात
क्योंकि यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जा रही है, ऐसे में हमने केवल कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। रीक्षा कराने की जिम्मेदारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनात किया गया है।